चन्द्रशेखर आजाद हमारे प्रेरणा स्रोत : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
936

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद, 27 फरवरी: शहीद चन्द्रशेखर आजाद चौक व स्मारक सैक्टर -2 बाई पास रोड फरीदाबाद पर आजादी के दीवाने भारत माता के सच्चे सपूत परम वीर योद्धा श्रद्धेय पं चन्द्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भव्य कार्यक्रम आयोजन किया। ब्राह्मण सभा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से बलिदान दिवस मनाया और पं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद को शत शत नमन नमन करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा चन्द्रशेखर आजाद आजादी के वो परवाने थे, जिन्होंने बाल्य अवस्था से ही भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उस समय आजादी के लिए जंग लड रहे जवानों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर और धन देकर मदद करते थे। उन्होंने बाल्यावस्था में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी। धन्य हैं ऐसे वीर योद्धा जिनकी वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। वो सदैव हमारे दिलों में राज करेंगे, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पं प्रेम चंद वशिष्ठ, पं देवराज शर्मा, पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं अमीचंद, पं पवन शर्मा, पं अरविंद तिवारी, पं पवन कुमार, पं अतुल शर्मा, पं सुनील शर्मा, पं तेजपाल शर्मा, पं मोहित शर्मा, पं नमन वशिष्ठ, पं मानक चंद, पं देवरतन शर्मा एवं पं हर्ष कौशिक सहित अन्य उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY