बांके बिहारी मंदिर के दो सेवादारों ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन

0
1615

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / बांके बिहारी मंदिर के दो सेवादार युवाओं ने जिसमें से एक उत्सव गौसांई सुपुत्र संदीप गौसांई का चयन फुटबॉल टीम हरियाणा स्टेट फॉर संतोष ट्रॉफी नेशनल टूर्नामेंट में हुआ है जबकि दूसरे लडक़े परिवेश धाकड़ सुपुत्र कमल किशोर ने ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग जूनियर प्रतियोगिता तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में एक स्वर्ण व एक ब्रोंज मेडल जीतकर ना केवल फरीदाबाद ब्लकि अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। आज मंदिर श्री बांके बिहारी की पूरी कार्यारिणी ने दोनो युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान मंहत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि यह दोनों बच्चे श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर 5 रेलवे रोड एनआईटी फरीदाबाद श्री सनातन धर्म सभा के सदस्य हैं सेवादार हैं बांके बिहारी जी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ रहे हैं हमारे लिए हमारी संस्था के लिए फरीदाबाद हरियाणा बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें से परिवेश एक गरीब परिवार से है जिसके पिता रिक्शा चलाते है और माता सिलाई का काम करती है। इस मौके पर संदीप गौसांई,प्रीति गौसांई कमल किशोर, प्रियंका,संस्था के सरपरस्त एन एल गोसाई,अशोक अरोड़ा, महंत ललित गिरी गोस्वामी महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, उप प्रधान सतीश अरोड़ा, रितेश गोसाई,मंदिर के पंडित जी मनीष दुबे, प्रदीप पंडित जी और भी काफी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY