जरूरतमंदों को 5 रुपए में भरपेट भोजन के साथ फ्री में पेस्ट्री भी मुहैया कराई गईं।

0
978

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 30 जनवरी। सेक्टर-46, हुडा मार्केट और सेक्टर-21सी में आशीर्वाद रसोई द्वारा जरूरतमंदों को 5 रुपए में भरपेट भोजन के साथ फ्री में पेस्ट्री भी मुहैया कराई गईं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। आशीर्वाद रसोई प्रबंधकों के इस कार्य की यहां भोजन पाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। कुछ लोगों ने तो कहा कि वे पहली बार पेस्ट्री खा रहे हैं।


एक व्यक्ति जो एक बड़ी-सी गाड़ी से उतरा और लाइन में लगकर उसने पांच रुपये का खाना लिया और पेस्ट्री का भी आनंद उठाया। आशीर्वाद रसोई के प्रबंधक सरदार कुंदनराज सिंह ने कहा कि इस तरह की सेवा करने से उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। यहां सभी छोटे-बड़े तथा अमीर-गरीब सभी पांच रुपये में भरपेट भोजन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला का उल्लेख करते हुए राजीव कोछड़ ने कहा कि गुरु महाराज कंतजी की कूपा से आगे भी समय-समय पर इसी तरह का आयोजन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY