गैस के रिसाव से एक की मौत – चार घायल

0
884

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद के सेक्टर 25 समय पुर रोड पर स्थित ऋषि गैस  कंपनी में गैस का रिसाव होने से जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही चार अन्य घायल हो गए. जिनमे तीन महिलाये और एक पुरुष शामिल है. बताया जाता है की इस कंपनी में कार्बनडाई आक्साइड गैस के सिलेंडर लीक होने से यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार मरने वाला व्यक्ति कंपनी में ही काम करता था जबकि चारो घायल  कंपनी के पास से गुजरते हुए गैस की चपेट में आ गए  जिन्हे सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि मौके पर पुलिस और एक्सपर्ट्स की टीम फैक्ट्री में जांच कर रही है की आखिरकार यह हादसा कैसे हुआ. इस हादसे के बाद कंपनी मालिक सामने दिखाई नहीं दिया।  जबकि डाक्टर के अनुसार यह कोई जहरीली गैस थी.   

    
दिखाई दे रही यह वही ऋषि गैस कंपनी है जहाँ गैस के सिलेंडर रखे दिखाई दे रहे है और मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सपर्ट्स की टीम जांच करने में जुटी है की आखिरकार यह कौन सी गैस थी और किन कारणों के चलते यह हादसा हुआ है. आपको बता दे की इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गयी वहीँ कंपनी के पास से गुजरने वाले चार लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. जिनमे तीन महिलाये भी शामिल है. हस्पताल के डाक्टर के अनुसार सुबह नौ बजे के आस पास तीन महिलाये और एक व्यक्ति को गैस की चपेट में आने के बाद यहाँ लाया गया था जिन्हे सांस की तकलीफ , उलटी और आँखों में जलन की शिकायत हो रही थी. इन सभी का इलाज करके इन्हे फरीदाबाद में सरकारी हस्पताल में रेफर कर दिया गया. डाक्टर के अनुसार यह कोई जहरीली गैस थी जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. 
 
डाक्टर कवेन्द्र सिंह – सरकारी हस्पताल 
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY