गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
689

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / गांव आजरौंदा स्थित, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गांव की सबसे अधिक शिक्षित युवती सीए भारती सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होकर झंडारोहण किया. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. 

इस दौरान गांव की एक नवजात कन्या ने भी अपने माता संग अपना प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया. स्कूल के मुख्य अध्यापक विनय कुमार ने गांव की सबसे शिक्षित युवती से ध्वजारोहण कराने के पीछे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ सरकार की पहल को बढ़ावा देना बताया. उन्होंने कहा कि सीए भारतीय सैनी गांव के बच्चों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, इससे बच्चों के अंदर पढ़ने की और जज्बा पैदा होगी.  मुख्याध्यापक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

LEAVE A REPLY