उपायुक्त यशपाल ने बल्लबगढ़ बस अड्डा से हरियाणा की किलोमीटर स्कीम के तहत दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

0
1434

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / बल्लबगढ़ फरीदाबाद 23 जनवरी- उपायुक्त यशपाल ने बल्लबगढ़ बस अड्डा से परिवहन निगम हरियाणा की किलोमीटर स्कीम के तहत दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें वीरवार से बल्लबगढ़ बस अड्डा से गुरूग्र्राम व आगरा के लिए चलेंगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बसों की कमी को पूरा करने योजना बनाई है। परिवहन निगम को घाटे से उबारने व लोगों की बेहतर यातायात की जरूरत को पूरा करने के लिए किलोमीटर योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला को पांच बसें मिली है। दो बसें आज से शुरू हो गई हैं। तीन और बसें जल्द ही डिपो को मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज जो बसें गुरूग्राम व आगरा के लिए चलाई गई हैं, इससे इस रूट के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद व महाप्रबंधक रोडवेज भारत भूषण गोगिया, टैªफिक मैनेजर नवनीत बजाज भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY