मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी

0
955

TODAY EXPRESS NEWS / Ajay verma / मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से बनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सिंगिंग, ग्रुप-डूएट डांस और रैंप वॉक कर अन्य छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स का मनोरंजन किया। नूरा फैशन सोसाइटी ने रैंप वॉक के जरिए पंजाब के रंग पेश किए, मानव रचना की छात्राओं ने गिद्दा पर डांस पर्फामेंस दी।

कार्यक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह ने कॉमेडी समां बांधा। उन्होंने इस दौरान कहा, स्टैंड अप कॉमेडी एक थेरेपी है। गुरप्रीत ने कहा आज के समय में भी यंगस्टर्स को अपने माता-पिता को अपने मन-मर्जी से प्रोफेशन चुनने के लिए मनाना पड़ता है, लेकिन कॉमेडी करना भी आसान नहीं है। उन्होंने इस दौरान छात्रों को ड्रिंक एंड ड्राइव न करने का भी संदेश दिया।

एमआरआईआईआरएस के प्रोवीसी डॉ. एमके सोनी ने इस दौरान सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ. गुरजीत कौर, डॉ. श्रुति वशिष्ठ, डॉ. अमित सेठ, डॉ. राजेंद्र अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY