हिंदी व भोजपुरी फिल्म यूट्यूबर के ऑडिशन फरीदाबाद में हुए।  

0
673

फरीदाबाद, 12 जनवरी। ग्लोबल फ्रेम आर्ट द्वारा हिन्दी व भोजपुरी फिल्म का ऑडिशन फरीदाबाद के सैक्टर-11 स्थित डीएलएफ सेन्टर प्वाईंट में अखिल भारतीय प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी के कार्यालय में किया गया। जिसमें एनसीआर के 200 कलाकारों को मौका दिया जाएगा। यह फिल्म फरीदबााद में शूट की जाएगी। जोकि जनवरी के लास्ट वीक में शुरू होगी।

ऑडिशन लेने वालों मुख्य रूप से निर्माता प्रदीप पिया, कोर्डिनेटर संजू सांवरिया, मोक्ष वर्मा, दीपक भारद्वाज(जैक), अशोक डी स्टार, अजय तिवारी, मुम्बई के फिल्म कोर्डिनेटर सूबे सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY