धूमधाम से निकली 80 दूल्हों की बारात

0
621

फरीदाबाद, 16 नवम्बर । महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 20 वां सर्वजातीय 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया गया। बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट से होती हुई बैण्ड बाजे, भगवानों की सुंदर झांकियां के साथ दशहरा मैदान सेक्टर.16ए फरीदाबाद में पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य रूप में हनुमान मंदिर यमुना बाजार दिल्ली के पं. वैभव शर्मा, बीएम जिंदल, आई डी महाजन, संत गोपाल गुप्ता, नगर निगम फरीदाबाद के उपमहापौर मनमोहन गर्ग, मा. दुलीचंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मुकेश शास्त्री, डा. अजय तिवारी, अनिल गर्ग, संजय पाण्डे, हरविन्द गोयल, पवन वशिष्ठ, बी.एल. गोयल, अनिता शर्मा, संदीप सेठी, अरूण मिश्रा, भुवनेश्वर शर्मा, दयानंद वत्स, जे.पी. अग्रवाल आदि अतिथियों का स्वागत प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल व संरक्षक अनिल गुप्ता, इन्द्रपाल गर्ग ने किया। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपप्रधान मुकेश गर्ग, संजीव कुशवाहा मौर्य, उपप्रधान बलराज गुप्ता, राकेश गर्ग, बी.एल. अग्रवाल, जीडी गोयल, लक्ष्मण दास सिंगला, महेश बिछौरिया, लक्ष्मीनाराण मित्तल, कन्हैयालाल गर्ग, बालकिशन मंगला, भुवेनश्वर अग्रवाल, आर.पी. गुप्ता, कौशल गर्ग, सचिन गोयल, सचिव राजीव गोयल, प्रवीण अग्रवाल, पवन गर्ग, मनीष शर्मा, विजय बंसल, पी.सी. गुप्ता, शिवप्रसाद मुनीम, गिरजा शंकर, आर.के.गौड़, प्रचार सचिव प्रमोद गोयल वकील, सतपाल गुप्ता, विनीत गर्ग, प्रहलाद राम, अशोक प्रधान, हेतराम कर्दम, मुकेश जिन्दल, रामगोपाल कंसल आदि कार्यकर्ताओं की भूमिका रही। इस मौके पर प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि सभी जोड़ों को दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले गृहस्थी का सामान दिया गया है।

LEAVE A REPLY