कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपने परिवार के साथ भुआपुर में किया मतदान

0
573

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने अपने पैतृक गांव भुआपुर में परिवार सहित मतदान किया। इस दौरान वह अपने जीत के प्रति आशान्वित दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि तिगांव क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर पुन: विधानसभा में भेजेगी क्योंकि जिस प्रकार पिछले पांच सालों तक उन्होंने क्षेत्र की जनता के हक-हकूक की आवाज को बुलंद किया है, उसी का मेहनताना वोट के रुप  जनता उन्हें देगी। श्री नागर ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में निश्चित रुप से कांग्रेस की सरकार बन रही है और विधायक बनने के बाद इस क्षेत्र का समुचित विकास करवाना ही उनका एकमात्र उद्देश्य होगा। इस दौरान उनके समर्थक भी खासे उत्साहित नजर आए।

LEAVE A REPLY