एन॰आई॰टी पहुंचे डॉ अनिल जैन की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग

0
623

TODAY EXPRESS NEWS : (फरीदाबाद): एन॰आई॰टी॰ 86 के निवर्तमान प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना के जवाहर कॉलोनी 60 फुट रोड स्थित कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी डॉ अनिल जैन द्वारा कार्यकारिणी सदस्य के साथ चुनावी समीक्षा को लेकर मीटिंग में हिस्सा लिया। उनके साथ जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष वजीर डागर अन्य सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने 70 साल के इतिहास को बदल कर पहली बार देश के लिए एक समान विकास कार्य कर पूरे देश में एक विधान एक निशान एक संविधान के सपने को साकार कर धारा 370 एक झटके में उखाड़ फेंकी। इस तरीके के निर्णय केवल और केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह की जोड़ी ही कर सकती थी। साथ ही लोगों को आने वाली 21 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट डालने की अपील की।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY