रामनवमी के अवसर पर एनआईटी दो में भंडारे का आयोजन किया गया – भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा ने शिरकत की।

0
1029

TODAY EXPRESS NEWS : राम नवमी के अवसर पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दो नंबर इलाके में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जोगिन्दर झांब के द्वारा लंगर भंडारे का आयोजन किया गया . जिसमे भाजपा की बड़खल प्रत्याशी सीमा त्रिखा ने शिरकत की और सीमा त्रिखा का स्वागत माता की लाल चुनरी ओढ़कर किया गया।  इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीमा त्रिखा ने बताया की पिछले पांच सालो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भाजपा सरकार ने बड़खल क्षेत्र में कई कार्य करवाए है. जिसके चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 अक्टूबर को शाम पांच बजे बौद्ध विहार पार्क पहुंचेंगे और जनता को सम्बोधित करेंगे और पांच साल पहले भाजपा की महिला प्रत्याशी सीमा त्रिखा को जितवाने का धन्यवाद भी करेंगे और उनके लिए एक बार फिर से जन समर्थन मांगेंगे।

इस अवसर पर सीमा त्रिखा , सुमन बाला , मनोज नासवा के अलावा बैजू ठाकुर घनश्याम , जोगिंदर पाल झांब , अक्षय झांब , नितिन कालरा , जतिन कालरा ,  रामसिंह आहूजा , ऋषि चौधरी ,  प्रदीप खत्री , दयाल पप्पू नागपाल , कैलाश गुगलानी , योगराज भाटिया , सुनील बेहल , महाबीर लाला जी , नितिन गुप्ता , आनन्द कांत भाटिया , संजय शर्मा , बलविंदर खत्री , मनोज यादव ,बॉबी आरेवाला, प्रदीप फर्नीचर , रमेश झांब , जगदीश झांब , पारुष आहूजा ओर योगेश दुआ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY