TODAY EXPRESS NEWS : मुरारी राज कल्याण समिति व शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ट्रस्ट ने अपना आठवां वार्षिक उत्सव ”उमंग अरमानो की” व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरत मंद बच्चो की प्रतिभा को निखारना व उनके लिए डांस संगीत का कम्पीटिशन करवा कर उत्साह बढाना था। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना था। कार्यक्रम का आकर्षण डा. अब्दुल कलाम सेवादल कि टीम की पाच वर्ष की बच्ची ने योग के शानदार आसन दिखाए। जिस को देखकर दर्शको ने दाँतो तले उंगूली दबाली। इस मोके पर ट्रैफ़िक पुलिस ताऊ वीरेंद्र सिंह ने इलेक्शन से सम्बंधित संदेश दिया व प्रतियोगीता मे प्रथम इनाम जीता। बंटी ने कर चले हम फिदा जानो तन साथियों देश भक्ति गीत गाया।
उनकी आवाज से उन्होंने दिखा दिया की अगर सच्ची लग्न हो तो कोई भी आगे बढ सकता है। दिव्याग होने के बाद भी बंटी की संगीत के प्रति लग्न देखने लायक थी। इस मोके पर सैंकड़ों समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही तीराणवें साल की वरिष्ठ महिला श्री मति राम प्यारी को भी सम्मानित किया गया। संजीव कुशवाहा की टीम के बच्चों ने कत्थक नृत्य पेश किया। इस कार्यक्रम मे करीब पचास समाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज से वी के शास्त्री ज्योतिषाचार्य, विजेन्द्र गोला, आरती खुराना, डाः बृहम्दत्त, वरूणश्योकन्द, एस आर रावत, माधवी सक्सेना, भुवनेश्वर शर्मा, जग विजय शर्मा, रमाशंकर तिवारी, सचिन गांधी, राजेश शर्मा, सहित शहर के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने भाग लिया संस्था की अध्यक्ष आरती खुराना व चेयरमैन नीलम खूराना ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )