TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद एवं वाईएमसीए विश्वविद्यालय ईकाई के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए विश्वविद्यालय फ़रीदाबाद मे होस्टल में रहने वाले दो छात्रो से चीफ़ वार्डन द्वारा की गई मारपीट के मामले को लेकर छात्रों में रोष है। हास्टल में रहने वाले छात्रो ने बताया की वह पानी की समस्या को लेकर होस्टल की देखभाल करने वाले के पास केयरटेकर के पास समस्या लेकर गए थे।उसी समय वहा हास्टल चीफ़ वार्डन विकास तुर्क आकर छात्र को गाली देने लगे और बदतमीजी से बात करने लगे। हास्टल में रहने वाले छात्रो का कहना है की उन्होने नशीले पदार्थ शराब पी रखा था, विश्विद्यालय के हास्टल में ही रहने वाला एक छात्र ने चीफ़ वार्डन द्वारा की गई बदतमीजी की उसकी वीडियो क्लिप बना रहा था।वार्डन ने उस छात्र का फोन छीन लिया और उस छात्र को 4 थप्पड भी लगा दिया और गाली भी देने लगा। विडियो क्लिप बनाने वाले दोनो छात्रो को होस्टल से निकालने की धमकी भी देने लगा। हास्टल में रहने वाले छात्रों ने बताया कि चीफ़ वार्डन बच्चो को धमकाते भी है और 5000 हजार का जुर्माना भी लगाते है। जुर्माना लगाने का कारण पुछने पर सस्पेंड करने की धमकी देते हैं।इस अवसर पर एबीवीपी फरीदाबाद के विभाग संयोजक माधव रावत मोज्जुद थे! जिला संयोजक राहुल राणा ने कहा कि एबीवीपी की मांग है कि चीफ़ वार्डन को सस्पेंड किया जाएं।इस मौके पर प्रिति नागर, रवि पाण्डेय, विश्वजीत सिंह, वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कालेज युनिट के वाईस प्रेजिडेंट रोविन, मोहित राणा, कपिल, क्रिशना तेवतिया, विकास मलिक, लखन, सेकेट्री विवेक यादव, ज्वाइंट सक्रेटरी लखन रावत आदि अनेक कार्यकर्ता एवं विश्विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )