तेरापंथ भवन पर 101 यूनिट रक्त एकत्र

0
775

TODAY EXPRESS NEWS : तेरापंथ युवक परिषद् फरीदाबाद ने 25 अगस्त को तेरापंथ भवन पर रोटरी क्लब फरीदाबाद अरावली के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 4 बजे तक कुल 101 यूनिट रक्त एकत्र किया| “हर माह रक्तदान” के नारे के साथ वर्ष पर्यंत चलने वाले इस महान अभियान का आगाज आज किया गया| फरीदाबाद के हर कोने से, हर आयु वर्ग से, समाज के हर एक वर्ग से, मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक, नेता से लेकर आम आदमी तक, डाक्टरों से लेकर स्वास्थ्य विभागों तक, हर एक तबके ने इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया|

विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं ने इस कार्य में अपना हाथ आगे बढ़ा कर न केवल मानव सेवा की बल्कि सामाजिक सोहार्द की मिशाल कायम की| इस पुनीत कार्य में मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़, राजस्थान एसोसिएसन, खांडल विप्र सभा, महेश्वरी युवा संगठन, सैंट मेरी केथोलिक मलंकारा चर्च, एस एस जैन सभा, श्री आत्मानंद जैन सभा, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सभा का योगदान अतुलनीय रहा|
माननीय विपुल गोयल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, हरियाणा सरकार ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रक्तदाताओ को आशीर्वाद दिया एवं तेरापंथ युवक परिषद् के समाज उपयोगी कार्यो की सराहना की| उन्होंने इस अवसर पर बताया की जैन धर्म और इसके अनुयायी हमेशा से सादगी और समाज कल्याण के पक्षधर रहे है| इस अवसर पर युवक परिषद के अध्यक्ष संकेत लूणिया ने बताया कि तेयुप हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है साथ ही वृक्षारोपण, गरीब व असहायों की मदद, एवं सामाजिक सरोकार के अन्य उपक्रमो में भी निरंतर गतिशील है। मंत्री विनीत बैद ने बताया कि वर्ष 2012 में संस्था ने अखिल भारत स्तर पर 96,600 यूनिट रक्त एकत्र किया तथा 2014 में 1,00,212 यूनिट एकत्र कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नाम दर्ज कराया। कार्यक्रम संयोजक विनोद भंसाली ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने हर माह रक्तदान के नारे के साथ यह अभियान शुरू किया है अतः हर माह संस्था रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन रखेगी।
सह संयोजक भरत बेगवॉनी ने शिविर में पधारे सभी रक्तदाताओं का आभार ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में टी.एम.लालानी, विजय नाहटा, आई सी जैन, बहादुर सिंह दुगड़, लक्ष्मीपत लुनिया, पी सी जैन, संजय दुगड़, मोहन लाल बैद, मेघराज बैद, रोशन लाल बोरड, संजीव जैन, कमला लुनिया, सुनीता नाहटा,अंजू बैद, शर्मिला बैद, रंजू नौलखा, चंदा दुगड़, सीमा भंसाली, स्वीटी सेठिया, सुमन बोथरा, विनोद भंसाली, आनंद सेठिया, पवन सेठिया, संकेत लुनिया, विनीत बैद, नवीन छाजेड, भरत बेगवॉनी, विवेक बैद, अभय भंसाली, नितेश बैद, मोहित बोरड, जितेंद्र लूणिया, चैनरूप तातेड, महेश बाफना, राजीव जैन, राघव बाफना, लोकेश चोपड़ा, विक्रम राखेचा, अभिषेक भंसाली, अनुज भंसाली, राहुल बोथरा, अरुण बजाज, मधुसुदन लढ्ढा, पवन गुप्ता, हुलास गट्टानी, मधुसुदन माटोलिया, विमल खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, राजेन्द्र मूंधड़ा, निकुंज गुप्ता, अनुज गुप्ता, संदीप कोठारी, शैलेश मूंधड़ा सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे|

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY