TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़/यमुनानगर//हिसार, 19 जुलाई। जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार की पोल खोलते हुए आज जननायक जनता पार्टी ने यमुनानगर और हिसार जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की संख्या मेें जेजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के तमाम वर्गों से जुड़ी कई बड़ी जन समस्याओं को सरकार के सामने रखते हुए उनके जल्द समाधान की मांग की। यमुनागर में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जन समस्याओं का हल नहीं होने तक जेजेपी चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने बताया कि जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जेजेजी का हल्ला बोल जारी रहेगा और अब 23 जुलाई को फरीदाबाद जिले में जननायक जनता पार्टी इस घमंडी भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं हिसार में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि अब भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि जेजेपी आमजन की आवाज बनकर प्रदेशभर में जनहित के मुद्दों को उठा रही है।
हिसार और यमुनानगर जिले में जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिला विरूद्ध अपराध, अवैध खनन, बिजली-पानी की समस्या, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, किसानों की दूर्दशा सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जेजेपी के हजारों कार्यकर्ता नगर के बीचों-बीच प्रदेश सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जेजेपी कार्यकर्ता मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा जन समस्याओं की अनदेखी के विरोध में रोष व्यक्त कर रहे थे। वहीं इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के गेट के पास एकत्रित हुए।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )