पृथला क्षेत्र में बिछाया जा रहा है सीमेटिंड सडक़ों का जाल : टेकचंद शर्मा

0
1002

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 29 जून । पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में सीमेटिंड सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, इससे पृथला के साथ-साथ फरीदाबाद के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पौने पांच सालों के दौरान उन्होंने एक लायक बेटे की तरह पृथला क्षेत्र की सेवा की है और यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया है। शर्मा ने पृथला क्षेत्र के समग्र विकास का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को देते हुए कहा कि उनके आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र ने विकास के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई है। शर्मा शनिवार को 2.5 करोड़ रुपये की लागत 6 किलोमीटर लम्बी सडक़ का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 किलोमीटर लम्बी यह सडक़ गांव सरुरपुर, समयपुर से सरुरपुर, प्रहलादपुर से मान्दकौल व मेहमदपुर नरहावली, नरियाला छांयसा तक बनेगी। इस दौरान ग्रामीण ने विधायक टेकचंद शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों द्वारा वर्षाे से रखी जा रही मांगों को पिछली सरकारों ने कोई न कोई कमियां बताकर हमेशा टाला है परंतु मनोहर सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने लोगों की वर्षाे पुरानी मांगों को पूरा करके उन्हें बेहतर सुविधाएं देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र का एकलौता गांव सरुरपुर का सडक़ों के माध्यम से क्षेत्र से सीधा जुड़ाव नहीं था परंतु अब करनेरा व समयपुर से दोनों सडक़ों को भी चुनाव से पहले बनवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 85 किलोमीटर की नई सडक़ें पृथला में तैयार हो गई है, कईयों पर काम चालू है, जो जल्द पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार गांव से गांव तक के 25 किलोमीटर के रास्तों को भी पक्का कराया जाएगा, जिससे न केवल गांवों के बीच की दूरी घटेगी बल्कि लोगों के दिलों में भी नजदीकियां आएगी। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाकर रखने व क्षेत्र में चल रही विकास कार्याे पर नजर रखने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन नरेन्द्र अत्री, मार्केटिंग बोर्ड कार्यकारी अभियन्ता रमेश देशवाल, जेई दलबीर सिंह, ताराचन्द सरपंच, सतबीर सैनी राकेश त्यागी सीता त्यागी, सतबीर शर्मा पंच,जगविन्द्र रावत, जयप्रकाश राय, सुशीला भाटी सरपंच, हितेश पहलवान, राजकुमार सरपंच, देवीचरण प.,योगेश शर्मा सरपंच, मोहनदत शर्मा, हरप्रशाद शर्मा , ग्यानचन्द भारद्वाज, हरी कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY