फरीदाबाद में 71 प्रतिशत वोटिंग पर विपुल गोयल ने मतदाताओं का जताया आभार।

0
808

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 14 मई- रविवार 12 तारीख को हुए मतदान में फरीदाबाद की 8 विधानसभा सीटों पर विधानसभा वार वोटिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा फरीदाबाद विधानसभा में देखने को मिला…चुनाव से पहले फरीदाबाद के विधायक व प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पूरे फरीदाबाद में ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया, 40 से 45 सभाएं नुक्कड़ सभाएं व जनसंपर्क के माध्यम से पूरे विधानसभा में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील तो की साथ ही सभी से कहा कि अपने सारे कामों को छोड़ कर गर्मी की परवाह किए बिना ज्यादा से ज्यादा वोट डालने मतदान केंद्रों तक जाएं, उनकी अपील का मान सम्मान रखते हुए फरीदाबाद के मतदाताओं ने जम कर वोटिंग किया…फरीदाबाद लोकसभा सीट की आठ विधानसभाओं में से सबसे ज्यादा फरीदाबाद विधानसभा में 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जनसंपर्क के दौरान विपुल गोयल ने सभी से यही अपील की थी कि फरीदाबाद के मतदाता भाईयो और बहनों ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए घरों से खुद निकले साथ ही अपने पड़ोसी, रिश्तेदारों को भी मतदान के लिए घरों से साथ लेकर पोलिंग बूथ तक जाएं…उनकी अपील पर फरीदाबाद के लोगो नें 71 प्रतिशत वोटिंग करके रिकॉर्ड बनाया है। विपुल गोयल ने सभी मतदाता भाइयों और बहनों को लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर बधाई दी एवं उनसे किए वादे को पूरा करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है…। गोयल ने इसके लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रवीण चौधरी, मनीष राघव और भाजपा के सम्मानित सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY