वरिष्ठ नागरिकों ने कहा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा महंगी शिक्षा और महंगे इलाज पर रोक लगाने का होना चाहिए.

0
631

TODAY EXPRESS NEWS : सेक्टर 10 स्थित मानव विशाल पुस्तकालय में समाचार पत्र पढ़ने आने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने कहा है कि आज चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा महंगी शिक्षा और महंगे  इलाज पर रोक लगाने का होना चाहिए लेकिन कोई भी राजनीतिक दल और उसके प्रत्याशी इस महत्वपूर्ण विषय पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं इसी के चलते प्राइवेट स्कूल संचालकों के हौसले बुलंद है और वे सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं वरिष्ठ नागरिक ज्ञानदेव मदनलाल मोदी प्रेम कुमार गांधी टी डी मनोचा एसएस दास पीएल मल्होत्रा बीएस मनचंदा मदन लाल आदि ने कहा है कि जब शिक्षा सस्ती होगी और सभी को मिलेगी और अस्पतालों में सस्ता इलाज होगा तब ही एक  आम आदमी का भला होगा सभी राजनीतिक दलों को और प्रत्याशियों को इस विषय पर अपनी राय रखनी चाहिए.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY