चुनावी बूथ तक मतदाता मुफ्त में सफर कर सकेंगे

0
637

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद । शहर में मतदाताओं को चुनावी बूथ तक रैपिडो बाइक टैक्सी लेकर आएगी। मतदान बढ़ाने की पहल के तहत चुनावी बूथ तक मतदाता मुफ्त में सफर कर सकेंगे। 12 मई की सुबह 7 से 5 बजे तक लोगों को मतदान केंद्र तक जाने की सुविधा मिलेगी। रैपिडो एप के जरिए रैपिडो बाइक बुक करनी होगी। एप पर सवारी बुक करते समय उपयोगकर्ताओं को कूपन कोड आई वोट का उपयोग करना होगा। यह ऑफर कोड फरीदाबाद में ही लागू होगा। इस संबंध में कंपनी के सिटी हेड विश्व दीपक शर्मा के अनुसार हम प्रत्येक मतदाता को यह सेवा प्रदान कर रहे हैं ताकि वह मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट डाल सकें। यह प्रस्ताव संबंधित शहरों में मतदान के दिनों में सामान्य मतदान के घंटों के दौरान ही सक्रिय होगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY