स्वतंत्र , निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव को पूरा करें प्रशासन व पुलिस अधिकारी : चुनाव पर्यवेक्षक

0
855
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद , 9 मई। लोकसभा आम चुनाव-2019 के चुनाव  पर्यवेक्षक संजय कुमार  ने कहा कि फरीदाबाद  संसदीय सीट पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए यहां कार्यरत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों  द्वारा किए गए प्रबंध व तैयारियां संतोषजनक हैं। वे वीरवार को  लघु सचिवालय स्थित क्रॉन्फ्रेंस कक्ष में प्रशासनिक व पुलिस  अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।  बैठक में सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस  संजय कुमार,सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह,सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम फरीदाबाद सतबीर,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं ओ हुड्डा भारत भूषण गोगिया,एसीपी नितिका सिंह,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं डीडीपीओ राकेश कुमार मोर,सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं  डीआरओ डॉ नरेश कुमार, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक नीरज कुमार, डीसीपी अभिमन्यु सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव पर्यवेक्षक ने  सभी अधिकारियों से चुनावी तैयारियों के संबंध में चर्चा की और फरीदाबाद  लोकसभा चुनाव के लिए किए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां बहुत अच्छी टीम तैनात है जो अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने में पूरी तरह से सक्षम नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आपकी तैयारियां पूरी हैं लेकिन किसी भी समय कोई चुनौती आ सकती है जिस पर आप अपनी बुद्घिमता और प्रशासनिक दक्षता से नियंत्रण पा सकते हैं। उन्होंने स्वतंत्र, शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।  बैठक में सहायक रिटरनिगं अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने  चुनाव  पर्यवेक्षक संजय कुमार को बताया कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां व समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिसार जिला के छः  विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील, अति संवेदनशील तथा क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर किए गए सुरक्षा प्रबंधों के बारे में भी विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। प्रत्येक 10-12 मतदान केंद्रों पर एक-एक सेक्टर ऑफिसर तथा मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। इसी प्रकार समुचित मात्रा में फ्लाइंग स्क्वेयड टीमों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो सर्विलांस टीमों, अकाउंटिंग टीमों व वीडियो व्यूइंग टीमों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने चुनाव से संबंधित आई शिकायतों व इनके समाधान के संबंध में भी बताया।
 इसी प्रकार चुनाव से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है ताकि रिस्पोंस टाइम को कम किया जा सके। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की मतदान केंद्रों तक सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए हैं ।  बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक ने  प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों व प्रबंधों पर भी संतोष व्यक्त किया ।उन्होंने पोलिगं पार्टियों व चुनाव में लगे अन्य अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का आपस में सही रूप से तालमेल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । माइक्रो आब्जर्वर को 11मई को ही पोलिगं पार्टियों के साथ पोलिगं स्टेशनों पर भेजने के निर्देश भी दिए । मिडिया कोमिनीकैश्न,कंट्रोल रूम,माक पोल सहित बैव कास्टिंग और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY