18 वीं आल जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’ प्रारम्भ

0
811

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के तत्वावधान में दिनांक 4 एवं 5 मई 2019 को किकबॉक्सिंग हॉल, नगर निगम खेल परिसर, एन एच् – 3, ऍन. आई. टी. फरीदाबाद में दो दिवसीय “18 वीं आल जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’ आज से प्रारम्भ हुई.

“फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के लगभग 200 खिलाडी भाग ले रहे हैं और सफलता प्राप्त खिलाडी आगामी हिसार में होने वाली दिनांक 7 से 9 जून तक “18 वीं आल हरियाणा राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में भाग लेंगे.
आज प्रतियोगिता का उद्घाटन “फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने किया.
संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की कल शाम 5 बजे प्रतियोगिता के समापन अवसर नगर निगम फरीदाबाद के डीप्टी मेयर श्री मनमोहन गर्ग मुख्य अतिथि, समारोह की अध्यक्षता डी. ऐ. वी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष श्री आनंद मेहता होंगे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY