ओल्ड रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तारो में भारी स्पार्किंग के चलते रुकी ट्रैन

0
873

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तारो में जबरदस्त स्पार्किंग होने के चलते रुकी ट्रेनों की रफ़्तार . दिल्ली से पलवल की और जाने वाली ईएमयू गाडी पिछले आधे घंटे से खडी हुई है – ट्रैन यात्री उपेंद्र सिंह ने बताया की वह अपनी जॉब से घर की और ईएमयू से जा रहे थे तो जैसे ही ट्रेन फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन पर पहुची तो यहाँ अचानक से हाईटेंशन तारो में स्पार्किंग होने लग गयी जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में भय का माहौल बन गया । स्पार्किंग के चलते ट्रैन को ओल्ड स्टेशन पर ही रोक दिया गया । यात्री ने बताया कि उन्हें जरूरी काम से घर लौटना था लेकिन अब वह समय से नहीं पहुच सकते है। उन्होंने बताया कि करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद टेक्नीकल टीम मौके पर पहुची जो हाईटेंशन तारो के फाल्ट को सही करने में जुट गयी है । लेकिन ट्रैन के रुकने से सभी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पता चला है कि करीब पौने घंटे में इस फाल्ट को सही कर दिया गया जिसके बाद ट्रेनों को दोबारा से अपनी मंज़िल की और रवाना किया गया ।

उपेन्द्र सिंह – दैनिक यात्री

 

संपर्क करें – अजय वर्मा 9953753769 , 9716316892

Email : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY