TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद- 27 अप्रैल, 3 चरण के मतदान के बाद आगामी 4 चरणों की 240 सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें फरीदाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है, इसके मद्देनजर फरीदाबाद के सेक्टर 9 स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई, इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन के लिए उन्हें सम्बोधित किया….श्री गोयल ने कहा कि विपुल गोयल आपके बीच का एक साधारण सा इंसान है और आप सब मेरी ताकत हैं,उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा की आदरणीय खट्टर जी की सरकार हो या हमारी केंद्र की सरकार दोनों ही सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाएं फरीदाबाद में जिस तरह से धरातल पर उतारी गईं हैं उसे बताते हुए हमें गर्व है कि हर गली हर कॉलोनी में लोगों ने जो भी मांगें रखीं उन्हें समय पर पूरा किया गया है, और हमने ऐसा सिस्टम बनाया है जिससे किसी को किसी तरह की परेशानी ना हो अगर किसी कार्य के लिए 3 दिन का समय दिया है तो तीसरे दिन कार्य पूरा होता है। श्री गोयल ने कहा कि 2014 में माननीय मोदी जी ने जो काम किया है वो बीते 50 साल में नहीं हुआ है, आज विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा बचा है और ना ही उनकी कोई योजना है, उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है और वो ये है कि बस मोदी जी को हटाना है, लेकिन साथियों इस बार हम सबका एक ही लक्ष्य है कि फरीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी श्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर जी को सबसे ज्यादा मतों से जिता कर संसद में भेजें, ताकि देश मज़बूत हो और तरक्की की राह पर और तेजी से विकास करे। कार्यकर्ताओं की मीटिंग में फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, नीरा तोमर जी, नरेंद्र गुप्ता जी के साथ बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सभी ने एक जुट हो कर पार्टी के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने का भरोसा दिलाया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )