TODAY EXPRESS NEWS : शहर में कहीं भी सड़क किनारे लघु शंका करने वालों को शर्मसार करने और फिर जागरूक करने का जिम्मा महिलाओं की एक टोली ने उठाया हुआ है संस्कार फाउंडेशन के बैनर तले कुछ महिलाएं समय मिलते ही इकट्ठा होती है।और निकल पड़ती है। शहर की सड़कों पर और कहीं भी खुले में लघु शंका करते दिखाई देने पर उसके पास जाकर डफली, चिमटा ,मजीरा बजाती है। मकसद उसे शर्मसार करने और जागरूक करने का है ताकि वह आगे से खुले में लघु शंका ना करें संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी ने बताया कि वह लगातार अपनी महिला टीम का विस्तार करने में लगी हुई है,ताकि फरीदाबाद के साथ साथ पूरे एनसीआर में इस तरह की मुहिम चलाई जा सके परमिता चौधरी ने बताया कि लोगों को सोचना चाहिए कि जब शहर में जगह-जगह शौचालय बने हुए हैं तो फिर खुले में ही लघु शंका क्यों उनकी वजह से किसी की मां बहन और बेटी को शर्मसार होना पड़ता है।इन्हें रोकने के लिए ही उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है।और खुले में लघु शंका करने वालों के साथ हमारी टीम फोटो और सेल्फी लेती है,और हमारी यह मुहिम जब तक चलेगी जब तक हमारा शहर शौच मुक्त ना हो जाएं।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )