देश की अच्छाई के लिए है 2019 को चुनाव : कृष्णपाल गुर्जर

0
1571

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि 2014 का चुनाव बेईमानों को सबक सिखाने के लिए था और 2019 का चुनाव देश की अच्छाई के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर जो नकेल कसने का काम किया है, यह उसी का परिणाम है कि आज देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है परंतु विपक्षी दल देश की उन्नति में बाधक बन रहे है परंतु जनता उन्हें वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। गुर्जर मंगलवार को अपने चुनावी अभियान के तहत गांव बुढैना, बड़ौली, प्रहलादपुर, मिर्जापुर, फज्जूपुर, भतौला, सदपुरा, फत्तूपुरा, जसाना सहित कई गांवों में चुनावी सभाओं में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने केंद्रीय राज्यमंत्री का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वह वायदे नहीं विकास करवाने में भरोसा रखते है। 2009 से 2014 तक फरीदाबाद क्षेत्र की क्या हालत थी और आज पांच सालों में इस क्षेत्र की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। सडक़ों को बेहतर बनाया गया है और दूसरे जिलों व प्रदेशों से बेहतर कनेक्विटी की गई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से ग्रुरुगाम मेट्रो परियेाजना को लेकर जब वह मुख्यमंत्री से मिले थे तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट कैसे पूरा होगा तो उन्होंने मुख्यमंत्री को स्पष्ट किया कि वह इसे पास करें, दिल्ली से इस परियोजना को वह मंजूरी दिलाएंगे और आज फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है और एक अप्रैल, 2021 को लोग मेट्रो से गुरुग्राम तक सफर करने लगेंगे।

http://कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निष्ठा से कार्य करने की दिलाई शपथ।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास सही मायनों में भाजपा सरकार ने किया है और यह लोग भली भांति जानते भी है। गांवों में शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है लोगों को रोजगार, बिजली, पानी सडक़ें जैसे मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह विकास के इस दौर को जारी रखना चाहते है तो 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर अजयबीर सरपंच, नेत्रपाल, केशव, तारा, सुभाष जेलदार, मनोज सरपंच, दयाराम नागर, कुलदीप सरपंच, भरत सिंह, विनोद चौधरी चेयरमैन, सुमेश चंदीला, कप्तान, चाचा भरता, बाबू, श्याम सरपंच, शील चंदीला, मनोज वशिष्ठ, महीपाल आर्य, उधम आर्य, बंसा, राजबीर, केसी सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY