TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद , 1 अप्रैल। प्रदेश के युवाओं को मत बनवाने तथा मतदान के महत्व के प्रति रूबरू कराने के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से राज्य के युवाओं को पत्र-लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है। प्रतिभागी आगामी 12 अप्रैल तक अपनी प्रविष्ट भेज सकते हैं।
खास बात यह है कि प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पांच सौ रुपए से लेकर 31 हजार रुपए के नकद पुरस्कार की राशि भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा द्वारा प्रदत की जाएगी। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल द्विवेदी ने बताया कि उक्त पत्र-लेखन प्रतियोगिता में हरियाणा के वे युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं जिनकी आयु एक जनवारी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक है लेकिन 25 वर्ष से अधिक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जरूरी है कि प्रतिभागी ने विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया हो या पत्र लिखकर भेजने से पूर्व अपना नाम दर्ज करवा ले।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगी को पत्र में अपना मत प्रकट करना है कि मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में मतदान करने का क्या महत्व है। पत्र में लिखने वाले का चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी व्यक्त होना चाहिए। पत्र संक्षिप्त व सुलेखित होना चाहिए। प्रतियोगी अपना पत्र पोस्टकार्ड या अंतर्देशीय पत्र पर लिखकर तथा उसके नीचे अपना नाम, पता, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम, संख्या, मतदान सूची की भाग संख्या व मतदाता क्रमांक लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा, तीसरी मंजिल, 30 बेज बिल्डिंग, सेक्टर 17 चंडीगढ के पते पर प्रेषित करे।
विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार व तृतीय पुरस्कार की राशि 11 हजार दो प्रतिभागियों को तथा पांच सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि 30 विजेताओं को दी जाएगी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )