गुरुग्राम ब्रेकिंग : अशोक तंवर का बयान – कहा 5 साल में बीजेपी ने गुरुग्राम को लूटने का काम किया.

0
720

TODAY EXPRESS NEWS ( Breaking )

26 मार्च से 6 दिन की बस यात्रा की शुरुआत होगी


5 साल में बीजेपी ने गुरुग्राम को लूटने का काम किया


गुरुग्राम की धरती पर लाखों करोड़ों रुपए का घोटाला किया


प्रदेश में लोगो को बांटने का काम किया बीजेपी ने


सभी संसदीय क्षेत्रो में ये बस यात्रा जाएगी


ये यात्रा बीजेपी के ताबूत में असली कील ठोकने का काम करेंगे


पूर्व मंत्री कैप्टन अजय का बयान


राहुल गांधी के निर्देश अनुसार एक यूनाइटेड फेस सब कुछ भूल कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करेंगे


250 किलोग्राम RDX और राफेल डील पर प्रधानमंत्री ने जवाब नही दिया


गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी नही बनाया , पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से नही जोड़ा


कांग्रेस में जो अलग अलग गट बनाकर रह रहे थे वो सब एक होकर इस यात्रा में शामिल होंगे


कार्यक्रताओं के बीच मनमुटाव को कम करने के लिए मीटिंग बुलाई है


गुरुग्राम – अशोक तंवर का बयान


मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है


जिसको सरकार ने नही निभाया


प्रदेश में परिवर्तन का माहौल है


आगे जो पोस्टर भी लगेंगे उसमे सभी लीडर के फोटो होंगे


जो कांग्रेस में है वो बस में होगा


कोई गुटबाज़ी नही है छोटे मोटे मतभेद होते है


पार्टी के लिए सब एक है, प्रदेश के लिए सब एक है


हरियाणा में कांग्रेस की टिकेट के लिए जिसमे क्षमता होगी उसको प्राथमिकता होगी


सपना ने कभी हरियाणा को कभी अप्रोच नही किया


मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं


पार्टी जिसको उम्मीदवार बनाये उसको सब जिताएं

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY