शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी है : सर्वेश चंद्र

0
1055

TODAY EXPRESS NEWS : आदित्य इंटरनेशनल स्कूल गढख़ेड़ा में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 9वीं तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र, सुशील पटेल, जगरूप, हेमलता, दीप सिखा, नेहा रावत, संजय सिहं भी मौजूद थे। एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र ने बताया कि नर्सरी कक्षा में प्रीति ने प्रथम,अंगद ने द्वितीय स्थान हांसिल किया। केजी में सोनाक्षी ने प्रथम व पलक ने द्वितीय स्थान,यूकेजी में करण व गोलू ने प्रथम व यश सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा में भावना ने प्रथम व जानवी ने दूसरा स्थान हांसिल किया। दूसरी कक्षा में अनमोल ने प्रथम व प्राची दूसरे स्थान पर रही। तीसरी कक्षा में अनुज ने पहला तथा मृदुल ने दूसरा और कक्षा 4 में अंजनी ने प्रथम व प्राची ने दूसरा, कक्षा पांचवी में शिवानी ने पहला व अभय ने दूसरा, कक्षा 6 में वंश सैनी ने प्रथम व चंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7वीं में तनिक्षका ने प्रथम व हर्ष दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में तनिश ने पहला व नेहा रावत ने दूसरा स्थान,कक्षा 9वीं में कार्तिक ने पहला व अनुज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एकेडमिक डायरेक्टर सर्वेश चंद्र ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को मेडल व शील्ड वितरित की। उन्होंने कहा कि आदित्य इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है। स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से स्कूल का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आदित्य इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY