आम लोगों के लिए वरदान साबित होंगे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : सुरेंद्र तेवतिया

0
1006

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में 5000 हजार भारतीय जन औषधि केंद्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की गई। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव फतेहपुर बिल्लौच में भी भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ हरियाणा लेबर फेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने किया। इन जन औषधि केंद्रों पर आम आदमी को सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध होगी और फरीदाबाद के साथ-साथ पलवल क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस केंद्र के शुरु होने पर ग्रामीणों में सरकार के प्रति खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे देश में 5000 जन औषधि केंद्र खोलकर आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया है क्योंकि इस केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्मित करीब 850 दवाईयां लोगों को बाजार से 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दरों पर मिलेगी, जिससे उन्हें इलाज करवाने में आसानी होगी और यह केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने पांच वर्षाे के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग को राहत प्रदान करने का काम किया है, आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है और इसका श्रेय सरकार की जनहितैषी नीतियों को जाता है। श्री तेवतियों ने कहा कि सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रुप से विकास कार्य करवाकर लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और पृथला विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में जितना विकास इस क्षेत्र का हुआ है, उतना विकास आज तक किसी भी सरकार में इस क्षेत्र का नहीं है। आज फरीदाबाद के पहले जन औषधि केंद्र की शुरुआत भी पृथला क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच के गांव से होना यहां के लोगों के लिए एक गर्व का विषय है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगर वह देश व प्रदेश में विकास के इस दौर को जारी रखना चाहते है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मोदी-मनोहर सरकार को पुन: सत्तासीन करने का संकल्प लें। इससे पूर्व ग्रामीणों ने औषधि केंद्र का शुभारंभ करने पर श्री तेवतियों का पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।  इस मौके पर भाजपा फतेहपुर मंडल अध्यक्ष रिछपाल सैनी, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेडा, गंगाराम नंबरदार, राजेंद्र मित्तल, राहुल मित्तल, संतराम जवां, सुमेर मलिक, नरबीर सिंह पूर्व सरपंच, विरेंद्र पाल सिंह, विकास रावत, होरे लाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY