TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को नमन करते हुए एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं ने नेहरू कॉलेज के प्रांगण में उनको अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । कृष्ण अत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले की हम सभी घोर निंदा करते हैं यह देश की आत्मा पर किया गया प्रहार है जिसको भारत देश का प्रत्येक नागरिक किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा हम सब एक हैं इस आतंकी हमले की हम सभी पुरजोर निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनको आश्वासन देते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं है सारा देश आपके साथ मजबूती से और एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। इस सभा का आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )