डॉ. आईके भट्ट बने मानव रचना यूनिवर्सिटी के नए वीसी

0
739

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 2 फरवरीप्रोफेसर (डॉ.) इंद्र कृष्ण भट्ट ने मानव रचना विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला है। डॉ. भट्ट ने1982 में एमटेक और 1986 में कानपुर आईआईटी से पीएचडी किया है।डॉ. भट्ट ने IET लखनऊ से शिक्षाविद के रूप में अपनी यात्रा शुरू की। वह MNREC (अब MNNIT) इलाहाबाद में प्रोफेसर रहे हैं। MNNIT के साथ ग्रहणाधिकार रखते हुए उन्होंने AICTE नई दिल्ली में एडवाइजर के रूप में अपने सेवाएं दी। इसके बाद वह एनआईटी, हमीरपुर में (साल 2005-2010) और साल 2011-2016 तक एमएनआईटी, जयपुर के निदेशक रहे। जयपर में काम करने के दौरान उनके पास चार अन्य NIT और IIT के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार था। वह पूरे देश में कई तकनीकी संस्थानों के शैक्षणिक प्रबंधन और विकासात्मक कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। प्रो. भट्ट ने कई पीएचडी विद्वानों का मार्गदर्शन किया है। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY