जींद की ऐतिहासिक जीत ने मुख्यमंत्री के विकास पर लगाई मोहर : सुरेंद्र तेवतिया

0
1210

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। जींद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण मिड्ढा की अप्रत्याशित जीत से उत्साहित हरियाणा लेबरफेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने अपने समर्थकों के साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर बिल्लौच मार्किट में लड्डू बांट लोगों का मुंह मीठा कराया और ढोल बजाकर जीत का जश्र मनाया। इस दौरान लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ ‘मनोहर लाल जिंदाबाद’ ‘भाजपा पार्टी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने श्री तेवतिया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि यह जीत प्रदेश की जनता के विश्वास की जीत है, जिन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा साढ़े चार वर्षाे में पूरे प्रदेश में समान रुप से कराए गए विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाई और इस जीत ने एक बार फिर विपक्षी दलों को उनकी जमीनी हकीकत का आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस जीत से यह साबित हो गया है कि हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में पुन: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। तेवतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर चलते हुए समूचे प्रदेश की 90 विधानसभाओं के कोने-कोने में समान रुप से विकास कार्य सम्पन्न कराए। उन्होंने पृथला क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा का विधायक न होने के बावजूद भी मनोहर सरकार द्वारा यहां करीब 2000 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाना इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि सरकार की नीति और नीयत में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि मिशन 2019 पूरी तरह से स्पष्ट नजर आने लगा कि देश व प्रदेश में पुन: मोदी-मनोहर के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आएगी और विकास का यह पहिया निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच राकेश अग्रवाल, मामचंद, रघुबीर गर्ग, राधेलाल सैनी, डा. चंदर सिंह, टेकचंद सिंह, डालचंद, लाला रमेश चंद्र, कर्ण सैनी, भूपेश रावत, संदीप शर्मा पन्हेडा, मनोज भाटी, योगेश गर्ग, प्रकाश भाटी, प्रीतम सिंह गहलोत, योगराज रावत, विरेंद्र पाल, विकास रावत, मनोज तेवतिया, ओंकार मलिक, राजा शर्मा, ओमबीर मलिक, पंकज सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY