TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अग्रवाल कालेज इकाई व महाविद्यालय छात्र संघ ने कालेज परिसर में छात्रों के वोटर कार्ड बनवाऐ गए। एबीवीपी ने सुपरवाइजर, और डीएलओ के साथ मिलकर लगाया कैंप अग्रवाल कालेज में छात्रों के वोटर कार्ड बनवाऐ गए। जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में बनवाएं अपने वोटर कार्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद “नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट” के तहत कालेज परिसर में छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया, छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि युवा मतदाता में ही वो शक्ति है जो राष्ट्र को बदल सकतीं हैं, हमें देश के विकास के लिए उनति के लिए मतदान करेंगे, अपने देश से वंश बाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता बाद को समाप्त करेंगे छात्रों को इस अवसर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।मताधिकार सही का उपयोग करना है। “सफल लोकतंत्र का भाग्य विधाता देश का शिक्षित युवा जागरूक मतदाता” इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर चौधरी छात्र संघ अध्यक्ष शुभम कपानिया, उपाध्यक्ष रेशमा राणा, प्रिति नागर सचिव, कविता सह सचिव, केशव नगर सह संयोजक, समिर, राधे श्याम, आदि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )