TODAY EXPRESS NEWS : हॉलीवुड फिल्म ’टाइटैनिक’ और ’अवतार’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले फिल्ममेकर जेम्स कैमरून एवं डायरेक्टर-राइटर रॉबर्ट रॉड्रिग्ज की जोड़ी अपनी फिल्म ’अलिटा : बेटल एंजेल’ के साथ लोगों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में इस फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। दमदार एक्शन से भरपूर जेम्स कैमरून की यह फिल्म जापानी एनिमिटिड सीरीज ’युकिटो किशिरो’ का रिमेक है। बात करें ’अलिटा : बेटल एंजेल’ को इसकी कहानी एक ऐसी महिला रोबोट, यानी अलिटा नाम की सायबोर्ग की है, जो कचरे में मिलती है, लेकिन जिसके अंदर इंसानों जैसी समझ-बूझ और भावना होती है। कहानी में डॉक्टर का किरदार निभा रहे क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज उसे अस्तित्व में लाते हैं। जब अलिटा होश में आती है, तो वह अपने अतीत के बारे में भूल चुकी होती है। जिस दुनिया में वह है, उसके बारे में भी वह कुछ नहीं जानती है। बस, डॉक्टर उसे उसके अतीत से बचाने की कोशिश करता है, तो वहीं कुछ लोगों को अलिटा से खतरा है और वह उसे खत्म करने की कोशिश में जुट जाते हैं। फिल्म में ह्यूगो के रोल में कीन जॉनसन हैं, जो अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी खुद की खोज के साथ संघर्ष करनेवाला ह्यूगो आइरन सिटी से आया है और एक भ्रमित दुनिया से सामना करने में मदद करने के लिए अलिटा का सहयोग करता है। अलिटा के लीड रोल में रोजा सालाजार नजर आएंगी। इनके अलावा अन्य भूमिकाओं में जेनिफर कॉनेली, मेहरशला अली, जैकी अर्ले हेले आदि भी हैं। पेश है, कीन जॉनसन से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )