फरीदाबाद : गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई।

0
1160

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,24 जनवरी।   स्थानीय सैक्टर-12 के एस एस वी पी ग्राउंड में  गणतंत्र दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल  धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई।  फाईनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।इसके बाद परेड की सलामी ली।    परेड कमांडर एसीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की महिला; पुरुष की टुकड़ियों तथा स्काउट , एनएसएस तथा अन्य विंग की छात्र- छात्राओं की टीमों ने स्लामी दी।   फाईनल रिहर्सल की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने की।इस दौरान डीसीपी लोकेदंर सिंह,डीसीपी नीकिता सिंह, एडीसी जितेन्द्र कुमार,एसडीएम सतबीर मान, सीटीएम श्रीमती बैलीना भी मौजूद रही ।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतिन्द्र कौर वर्मा ,पुलिस व शिक्षा विभाग सहित रिहर्सल से जुड़े विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।   सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराय ख्वाजा आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल,  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद , राजकीय गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल नम्बर पांच ,राजकीय बव्याज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नम्बर पांच, शिर्डी साईं बाबा स्कूल,  गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नंबर तीन सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटीशो व डंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी।   फाइनल रिहर्सल का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत की धुन के साथ शुरू तथा राजकीय माडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर -28 की छात्राओं के द्वारा गाए गीत गए  राष्ट्रीय गीत के साथ सम्पन्न हुआ।   फोटो कैप्शन-उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण करते हुए साथ में डीसीपी लोकेदंर सिंह।  सास्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थि।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY