TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद: बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष और न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के कहा है कि अरावली पर पत्थरों की सरेआम लूट और अवैध खनन, अवैध बोरिंग जारी है। उन्होंने कहा कि मुझे बुधवार रात्रि अवैध खनन की जानकारी मिली और मैं मौके पर गया लेकिन घोर अँधेरा और घना जंगल होने के कारण वहां की साफ़ तस्वीरें नहीं ले सका इसके बाद मैं गुरुवार सुबह फिर मौके पर गया जहां कई लोग खनन कर अवैध कब्ज़ा कर रहे थे। मौके पर लगभग एक दर्जन मजदूर काम करते दिखे और जंगल में एक मोटी दीवार भी बनाई जा रही है जो काफी लम्बी चौड़ी है। पाराशर ने कहा कि ये कब्ज़ा सूरजकुंड-पाली रोड के किनारे शराब के ठेके के पीछे घने जंगल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काफी समय से यहाँ अवैध खनन और अवैध कब्ज़ा जारी है लेकिन खनन विभाग के अधिकारियों को शायद ये सब नहीं दिखा या वो जानबूझकर सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि अरावली पर पीएलपीए एक्ट कई वर्षों से लागू है जहाँ कोई एक ईंट भी नहीं लगा सकता और यहाँ तो लम्बी चौड़ी दीवार खड़ी की जा रही है और पत्थर भी चुराए जा रहे हैं। पाराशर ने कहा कि अरावली के आस पास के ग्रामीण अगर एक ईंट भी लगाते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज करवा दी जाते है और अगर कोई माफिया बड़े बड़े निर्माण या अवैध कब्ज़ा करता है तो अधिकारियों को सांप सूंघ जाता है। उन्होंने कहा कि यहाँ वन विभाग भी सोया हुआ है और जंगल में पेड़ काट अवैध निर्माण हो रहा है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )