टेलीकॉम सेवाओं से संबंधित नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
861
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्राई के प्रतिनिधि।

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 11 जनवरी – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) विद्यार्थियों के लिए दूरसंचार सेवाओं के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के डिजिटल इंडिया प्रकोष्ठ द्वारा ट्राई के उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन दैनिक जीवन में जनसंचार का एक महत्वपूर्ण तथा प्रभावी माध्यम बन गया है। मोबाइल फोन की बढ़ती उपयोगिता ने वायरलैस सेवा प्रदात्ताओं की प्रतिस्पर्धा बढ़ी तथा बाजार के सस्ते तथा आसानी से उपयोग होने वाले फोन आसानी से उपलब्ध हो रहे है और अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम इन सेवाओं का कितना प्रभावी उपयोग सुनिश्चित कर पाते है।

कार्यक्रम के उद्द्याटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार।

उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर में सफलता के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिजिटल इंडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौहान ने की तथा समन्वयन डॉ. नीलम दूहन ने किया। कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों को मूल्य वर्धन सेवाओं, अवांच्छित वाणिज्यिक संचार, मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी, शिकायत निवारण कार्यप्रणाली, डाटा सेवाएं तथा टैरिफ से संबंधित विभिन्न उपभोक्ता केन्द्रित विनियमों, निर्देशों तथा आदेशों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को विभिन्न मोबाइल ऐप जैसे ट्राई माईस्पीड ऐप, ट्राई डीएनडी 2.0 ऐप तथा ट्राई माईकॉल ऐपइ इत्यादि, टैरिफ पोर्टल तथा ट्राई द्वारा विकसित नेटवर्क कवरेज मैप की जानकारी भी दी गई और बताया गया कि इन सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते है। विद्यार्थियों को ट्राई के अवांच्छित वाणिज्यिक संचार अधिनियम के बारे में भी बताया गया और उन्हें ट्राई की परामर्श प्रक्रिया में हिस्सा लेकर नीति निर्धारण का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें ट्राई के प्रतिनिधियों ने टेलीकॉम सेवाओं से संबंधित विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का निवारण किया, जिसमें ट्राई के सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंघल, संयुक्त निदेशक श्री देवेन्द्र द्विवेदी तथा उप सलाहकार श्री जी.एस. पंवार भी उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY