एचटेट परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दी शुभकामनाएँ !

0
989

TODAY EXPRESS NEWS : भिवानी, 04 जनवरी, 2018 :   प्रदेश में शैक्षिक गुणवत्ता के लिए आवश्यक है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) निर्विघ्न व कदाचार-रहित संचालित हो। इस परीक्षा के माध्यम से  योग्य, कत्र्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, संस्कारवान, समाज व देश के प्रति समर्पित व्यक्ति भावी-पीढ़ी के निर्माता के रूप में आगे आएगें। ऐसे शिक्षक ही बच्चों में राष्ट्र-भक्ति, मानवता व उत्कृष्ट भारतीय संस्कारों तथा आधुनिक विज्ञान व प्रौद्योगिकी की बहुमूल्य शिक्षा देंगे। उक्त बातें  शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा  ने आज यहाँ एचटेट परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सफलता हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुुए कहे !

उन्होंने  परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग से दूर रहे ! उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा में प्रविष्ठ हो रहे सभी परीक्षार्थियों एवं परीक्षा ड्यूटि पर तैनात  सभी किसी भी प्रकार की अफवाह व मिथ्या प्रचार, असामाजिक तत्त्वों के प्रलोभन व बहकावे में न आएं तथा उनसे सावधान रहें। उन्होंने बताया कि लेवल 1, 2 व 3 की होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 1224 परीक्षा केंद्रों पर 3,76,335 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनमें 2,62,602 महिला अभ्यर्थी तथा 1,13,728 पुरूष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे .

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY