TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद सेक्टर 12 में केबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित की गई सीएम मनोहर लाल की शंखनाद 2019 रैली की चर्चायें अभी खत्म नहीं हुई कि आरोप लगने शुरू हो गये हैं,, इस बार कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चैधरी ने प्रैसवर्ता कर रैली की असहलियत का खुलासा किया है। विकास चैधरी ने प्रैसवर्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शंखनाद 2019 रैली में कहीं लोगों को पैसे देकर भीड जुटाई गई तो कहीं घरों राशन पहुंचाकर लोगों को बुलाया गया। जनता को ही नहीं उन्हें भी रैली से उम्मीदें थी कि शहर को बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन जनता को ठगा गया, रैली में 50 करोड की घोषणा की गई, मगर इससे पहले 12 करोड 50 लाख की घोषणा मुख्यमंत्री साहब पहले भी कर चुके हैं जिसमें 4 साल में मात्र साढे तीन सौ करोड ही आया है, जब अभी तक पिछली बार की घोषणा का पैसा ही नहीं आया है तो इसकी क्या उम्मीद रखें। वहीं फरीदाबाद में 14 मई 2016 को सीएम साहब के लिये मंत्री विपुल गोयल ने डिजिटल रैली की थी, जिसमें 50 बैड के अस्पताल की घोषणा की गई, सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार की बात की गई, मदर यूनिट की घोषणा की गई। विकास चैैधरी ने केबिनेट मंत्री को इन घोषणाओं के बाद पूरा न होने पर घोषणा मंत्री का नाम दिया है तो वहीं सीएम मनोहर लाल को झूठचंद का नाम दिया है। वहीं अतर्राष्टीय नाहर सिंह स्टेडियम के लिये की गई 115 कारोड की घोषणा पर सबाल उठाते हुए कहा कि 2 महीने बाद आचार संहित लग जायेगी उसके बाद पैसा कैसे आयेगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )