पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेट का होगा आयोजन.

0
1364

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 22 दिस बर। हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में 23 दिस बर 2018 से 3 फरवरी 2019 तक एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सेक्टर-56, वार्ड नंबर-1 में स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेट का आयोजन करवाया जा रहा है। यह मैच रविवार और नेशनल हॉलिडे वाले दिन होंगे। जिसमें मु य अतिथि के रूप में टूर्नामैन्ट का उदघाटन पूर्व मंत्री जी की पत्नी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा करेंगी। उक्त जानकारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से मैमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट के आर्गेनाइजर हरवीर मावी, जाहिद खान ने दी। हरवीर मावी और जाहिद खान ने बताया कि पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की याद में एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए टूर्नामेन्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मंत्री पद रहते हुए न केवल एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर बदली थी अपितु खेलों को भी बहुत महत्व दिया था। उनका सपना था कि एनआईटी-86 में रहने वाला हर खिलाड़ी न केवल अपने शहर का नाम रोशन करें अपितु विदेशों में भी अपनी तथा अपने शहर की पहचान बनाएं।   उन्होंने बताया कि उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में एनआईटी-86 के अन्तर्गत गांव पावटा, धौज, मौहताबाद, नंगला गुजरान, डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी, संजय कालोनी, नंगला एंक्लेव, जीवन नगर गौंच्छी, सेक्टर-55, राजीव कालोनी की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के लिए में 21000 तथा द्वितीय पुरस्कार के लिए 11,000 रूपये की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।  क्रिकेट टूर्नामैन्ट के कोच हरवीर मावी ने बताया कि टूर्नामेन्ट के नियम व शर्तों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी से एन्ट्री फीस नहीं ली जा रही है। सभी टीमें सिर्फ एनआईटी विधानसभा-86 की ही है। प्रत्येक टीम द्वारा 15 खिलाडिय़ों का आधार कार्ड टूर्नामैन्ट कमेटी के पास जमा करवाना जा रहा है। सभी मैच लैदर की बॉल से मैट पर खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। एलबीडब्ल्यू आउट नहीं माना जायेगा। अ पायर का फैसला अन्तिम व मान्य होगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY