TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद / क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम के इंचार्ज विमल को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब 6 दिसंबर 2015 को बल्लभगढ़ क्षेत्र में डीजे पर नाच रहे व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी दीपक बलराज भाटी गैंग में रहकर फरारी काट रहा था जिस पर डीजीपी हरियाणा ने ₹50000 का इनाम रखा हुआ था सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच इंचार्ज विमल की मानें तो बल्लभगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर आरोपी दीपक की एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी। जिस पर आरोपी ने उस व्यक्ति को मौके पर ही गोलियों से भून दिया और उसके बाद बलराज भाटी गैंग में शामिल होकर फरारी काट रहा था। इस दौरान 2017 में आरोपी दीपक और बलराज भाटी को पुलिस ने गुड़गांव के खांडसा गांव के पास घेर लिया जहां बलराज भाटी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया और आरोपी दीपक पुलिस के हाथों बचकर निकल गया । जिसके बाद वह होडल में छिपा हुआ था जहां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस को शक हैa कि एनकाउंटर में मारे गए बलराज भाटी की एके-47 गन आरोपी दीपक के पास है इसलिए पुलिस ने कोर्ट से 3 दिन का रिमांड मांगा है, रिमांड के दौरान आरोपी दीपक से एके-47 गन के बारे में पूछताछ की जाएगी ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )