जन आक्रोश रैली में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

0
954

TODAY EXPRESS NEWS : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मात्र 15 लोगों के 3 लाख 17 हजार करोड रुपए माफ कर सकती है लेकिन देश के 62 लाख किसानों का 2लाख करोड रूपय माफ नहीं कर रही जिससे साफ जाहिर होता है कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान मजदूर विरोधी है ।  फरीदाबाद – पलवल के पृथला क्षेत्र के गांव छपरौला में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में पहुंचने पर  कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का पगड़ी बांधकर व चांदी का मुकुट भेंट कर स्वागत किया गया।

सुर्जेवाला ने कहा कि 11 दिसंबर को राजस्थान से वसुधंरा राजे, मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ से रमन सिंह की विदाई हो जाएगी। पांच राज्यों के चुनावों को मिशन 2019 का सेमीफाइनल बताते हुए कहा है कि बीजेपी की विदाई तय है। देश की जनता के लिए अच्छे दिन वाले हैं और नरेन्द्र मोदी जाने वाले हैं। ग्रुप डी ग्रुप की भर्तियों के लिए दिए गए पेपर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं 23 जमात पढा हुआ हूं उसे मैं हल नहीं कर सकता। यदि सीएम मनोहर लाल और उनके मंत्री इस पेपर को हल कर देते हैं तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। बेरोजगारी के कारण चपडासी के पद के लिए पीएचडी, एमबीएम, एलएलबी और एमएड प्रत्याशियों ने परीक्षा दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के इतिहास में प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार अब तक की सबसे फेल सरकार साबित हुई है उन्होंने कहा कि युवाओं को झूठे सपने दिखा कर सत्ता हासिल कर सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया हैं।जीएसटी के टैक्स को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक तरह का गब्बर सिंह टैक्स है जिससे आम जनमानस परेशान  हुआ है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार 10 साल पुराने किसानों के ट्रैक्टरों को भी बंद करने का आदेश कर रही है लेकिन यदि भाजपा सरकार ने इस तरह का फरमान जारी किया तो कांग्रेस पार्टी सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी और किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगें। सुरजेवाला ने कहा कि यदि प्रदेश के अंदर लोगों ने कांग्रेस को मौका दिया तो सरकार बनते ही 5 दिन में एक लाख तक के कर्ज माफ करेंगे वहीं किसानों पर लगाए जाने वाले सभी तरह के टैक्स को माफ किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नौकरियों के 70 हजार पद खाली पड़े लेकिन भाजपा सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में 10 हजार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसी सरकार करने पर सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY