बिजनसमैन ने खुद को गोली मारकर की आत्म हत्या

0
1361

TODAY EXPRESS NEWS : दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बिजनसमैन द्वारा  जान से मारने की धमकी के चलते  फरीदाबाद के  बिजनसमैन ने खुद को गोली मारकर  आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या के पीछे लाखो रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है।  लगभग 60 वर्षीय बिजनसमैन ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने ही घर में खुद को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया ,मृतक के भाई के मुताबिक़ उनके बड़े भाई का माइनिंग से जुडी मशीनों का काम था और उनके भाई को दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक व्यपारी से 36 /37 लाख रूपये लेने थे जिन्हे वह तीन चार दिन पहले लेने गए थे लेकिन उसने उनके भाई के साथ बदतमीजी की और उन्हें दुबारा रूपये मांगने आने पर जान से मरने की धमकी दी थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे और इस परेशानी के चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। वहीँ मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल  भिजवा दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।   मृतक के भाई के मुताबिक़ उनके बड़े भाई का माइनिंग से जुडी मशीनों का काम था और उनके भाई को दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक व्यपारी से 36 /37 लाख रूपये लेने थे जिन्हे वह तीन चार दीं पहले लेने गए थे लेकिन उसने उनके भाई के साथ बदतमीजी की और उन्हें दुबारे रूपये मांगने आने पर जान से मरने की धमकी दी थी जिसकी वजह से वह काफी परेशान चल रहे थे और इस परेशानी के चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल  भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गई।   वहीँ पुलिस के मुताबिक़ उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली थी की एक बिजेंद्र नाम के एक  बिजनिसमैन ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल  भिजवा दिया। अभी हत्या की मुख्य वजह सामने नहीं आई है लेकिन हो सकता हो बिजनिस को लेकर कोई तनाव रहा हो।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY