गदपुरी टोल को लेकर बसपा नेता मनधीर मान ने ग्रामीणों के साथ किया विरोध प्रदर्शन

0
1235

TODAY EXPRESS NEWS : राष्ट्रीय राजमार्ग पर  बदरपुर बॉर्डर टोल टैक्स से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर एक और टोल टैक्स बनाई जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया और सैकड़ों लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए इस टोल को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के उपरांत इस बाबत एक ज्ञापन पलवल के जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन देने से पूर्व प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बसपा नेता मनधीर मान ने कहा कि भाजपा सरकार फरीदाबाद की जनता को टोल टैक्स के रुप में जेबों में डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में चुनावों के दौरान जनता को जजिया कर से मुक्ति दिलाने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मंत्री जी आज अपनी सरकार में ही जनता पर नए-नए टैक्सों का बोझ लाद रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री इस मुद़्दे पर जनता को राहत देने में पूरी तरह से असफल रहे है।  उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के चारों ओर टोल टैक्सों का जाल बिछा दिया गया है, जिसके चलते यहां के लोगों को अपने शहर से बाहर जाने व शहर के अंदर आने के लिए जेबें ढीली करनी पड़ती है। बदरपुर बॉर्डर, तमसुरा टोल व अब पृथला टोल बनाकर सरकार लोगों को लूटने का काम कर रही है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग की कि पृथला टोल टैक्स को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। इस मौके पर बसपा नेता मंदिर सिंह मान ने कहा कि यदि स्टॉल को यहां से नहीं हटाया गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगे और टोल के खिलाफ जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY