यातायात के नियमो का पालन करने के लिए युवा सैन समाज ने नन्हे छात्रों के साथ निकली जागरूकता रैली !

0
775

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में ” युवा सैन समाज ” द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बच्चो से लेकर युवाओ और बुजुर्गो ने हिस्सा लिया। यह रैली फरीदाबाद के हाडवेयर चौक से बीके चौक तक निकाली गयी.  नन्हे नन्हे बच्चो ने हाथो में  ” सेफ ड्राइव सेव् लाइफे ”   ,  दुर्घटना से देर भली ,  हेलमेट पहनो और सीट बेल्ट लगाओ जैसे जागरूकता के स्लोगन्स लेकर आते जाते लोगो को यातायात के नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया. वहीँ युवाओ और बुजुर्गो ने दुकानदारों को पर्चे बांटकर जागरूकता का सन्देश दिया।  इस मौके पर छात्रों और युवा सैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया की लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में हर वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया है चाहे वह बच्चे हो युवा हो या बुजुर्ग हो सबने बढ़चढ़कर इस रैली में योगदान दिया है. उन्होंने बताया की इस रैली में नन्हे छात्रों को इसलिए शामिल किया गया है ताकि इन्हे भी 18 साल का होने के बाद यातायात के नियमो का पालन करने के बारे में पहले से ही पता हो. वहीँ युवा सैन समाज द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते है ताकि समाज में लोग जागरूक हो।  वहीँ नन्हे स्कूली छात्रों ने बताया की वह आज लोगो को जागरूक कर रहे है की सड़क पर तेज़ गाडी न चलाये , हेलमेट जरूर पहने और यातायात के सभी नियमो का पालन करें। छात्रों ने बताया की लोगो में जागरूकता का सन्देश पहुँचाने का आज का अनुभव उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. इस मौके पर श्री सुरेश सैन माथुर प्रधान सैन समाज फरीदाबाद,श्री कुलदीप सैन,श्री रामबीर आर्य, श्री हरिशंकर सविता,श्री वेदपाल प्रधान बल्लबगढ़,श्री लोकेश सैन, गोपाल सैन, वीरेंद्र सैन, श्री डी०पी०सिंह,सतबीर सैन, पवन सैन,सोमवीर सैन,सर्वेश सैन,सोनू सैन,पवन सैन,लोकेश सैन,श्री कृष्ण सैन,सतबीर सैन,बिनोद सैन, श्री गजेन्द्र सैन(पुर्व पार्षद) श्री राहुल सैन, श्री मधुर सैन,श्री अनिल सैन धामा, श्री पवन सैन,सैन मस्ता ठाकुर, श्री परमबीर सैन,श्री गोपाल सैन, श्री मनोज सैन बालियान (महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग), श्री अनिल सैन राणा,अमित सैन ने अपने संबोधन में सैन समाज के नौनिहालों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया।, यहां पर युवा सैन समाज फरीदाबाद टीम द्वारा सैन समाज के नौनिहालों को सैन टाईटल छपी हुई टी-शर्ट निशुल्क वितरित की गई। जिससे कि सैन समाज के बच्चों में सैन समाज का आत्मगौरव बचपन से ही जागृत किया जा सकें,व आने वाले समय में वे सैन समाज व देश के समर्पित नागरिक बन सकें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY