TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन और ट्रेफिक पुलिस द्वारा लगातार ऑटो चालकों की चेकिंग का अभियान बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस की सख्ती इतनी बढ़ गयी है की सैकड़ो ऑटो को इम्पाउंड करके ऑटो को कटवाकर कबाड़ में डालने के आदेश प्रशासन ने दे दिए है. इम्पाउंड किये गए सभी ऑटो बिना कागजात के बताय जा रहे है. प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध भी देखा गया जिसके चलते बल्लभगढ़ तहसील पर ऑटो चालकों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन पर आरोप लगाया की उनके कागजात पूरे होने के बावजूद भी उनके ऑटो के चालान काटे जा रहे है वहीँ ऑटो को इम्पाउंड तक कर दिया गया है. वहीँ एसडीएम राजेश कुमार को ऑटो चालकों ने ज्ञापन भी सौपा जिसके बाद एसडीएम ने ऑटो चालकों को उनके कागजात पूरे करने के लिए एक हफ्ते की राहत दे दी वहीँ उन्होंने चेतावनी भी दी की यदि एक हफ्ते में सभी ऑटो चालक अपने कागजात पूरे नहीं करते है तो उनके ऑटो का चालान भी होगा और ऑटो इम्पाउंड भी किया जाएगा। नाराज़ ऑटोचालकों ने बताया की करीब आठ हजार थ्री वहीलर ( ऑटो ) प्रशासन के चालान करने के कारण घरों में डर के बैठे हुए है की कही घर से निकलते ही पुलिस उनके ऑटो का चालान ना काट लें. उन्होंने आरोप लगाया की ट्रेफिक पुलिस चेकिंग के नाम पर सीधे चालान काट देती है जबकि ऑटो के कागजात पूरे होते है. उन्होंने बताया की वह भी मानते है की पुराने ऑटो चलाने से फरीदाबाद में प्रदूषण फैलता है इसलिए वह प्रशासन से मांग करते है की पुराने ऑटो बेचकर नए ऑटो खरीदने के लिए समय दिया जाए ताकि वह भी नए ऑटो लेकर फरीदाबाद को प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद बना सके. वहीँ उन्होंने प्रशासन से यह भी अपील की है की जायदातर आटोचालक अनपढ़ गरीब लोग होते है और ड्राईवंग लाइसेन्स के लिए वह कंप्यूटर टेस्ट देने में सक्षम नहीं है. इसलिए ऑटो चालकों के लाइसेंस के लिए प्रक्रिया सरल की जाए. उन्होंने बताया की एसडीएम को उन्होंने ज्ञापन सौपा है और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है की उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया की फरीदाबाद को क्राइम फ्री करने के लिए ऐसे ऑटो चालकों के चालान किये जा रहे है जिनके पास न तो लाइसेंस है और ना ही कोई कागजात है. उन्होंने बताया की बिना कागजात के ऑटो चोरी के ऑटो की श्रेणी में आते है जिन्हे अपराधी किस्म के युवक आजकल क्राइम करने के लिए इस्तेमाल करते है. वहीँ इस चालान की प्रक्रिया में 10 साल स पुराने ऑटो के भी चालान किये गए है वहीँ उन्हें इम्पाउंड भी किया गया है जिन्हे कटवाकर कबाड़ में तब्दील कर देने के आदेश भी दिए गए है. एसडीएम ने बताया की जायदातर देखा जाता है की ऑटो चालक अनुशासन के तहत सड़क पर नहीं चलते है यदि वह अनुशासन साथ सड़क पर ऑटो चलाएंगे तो उनके चालान नहीं काटेंगे। उन्होंने कहा की ऑटो चालकों को उनके कागजात पूरे करने के लिए एक हफ्ते की राहत दे दी गयी है वहीँ उन्होंने चेतावनी भी दी है की यदि एक हफ्ते में सभी ऑटो चालक अपने कागजात पूरे नहीं करेंगे तो उनके ऑटो के चालान भी होंगे और ऑटो को इम्पाउंड भी किया जाएगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )