विकास की दौड़ में नहीं पिछड़ेगा क्षेत्र का कोई गांव : टेकचंद शर्मा

0
765

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकासपुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा के साथ-साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्याे की झड़ी लगी हुई है। आज क्षेत्र के हर गांव में जरुरत के हिसाब से कार्य किए जा रहे है और ग्राम पंचायतों को पर्याप्त फंड देते हुए उनके अनुसार गांवों का समुचित विकास करवाया जा रहा है तथा विकास की दौड़ में किसी भी गांव को पिछडऩे नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें उच्च गुणवत्तायुक्त विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में करवाए जा रहे है। श्री शर्मा आज गांव जनौली, फतेहपुर बिल्लौच व बहबलपुर में विकास कार्याे का उद्घाटन व शुरु होने वाले विकास कार्याे का शिलान्यास करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले साढ़ चार सालों में एक जनसेवक के रुप में क्षेत्र की सेवा की है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से क्षेत्र के कौने-कौने में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा करते हुए वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरे उतरे है और आज समूचे फरीदाबाद में पृथला एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहां अब तक करोड़ों के विकास कार्य हो चुके है और चल रहे है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले एक वर्ष के बाद इस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगी और कौशल विश्वविद्यालय, रेनीवेल परियोजना सहित अन्य प्रकार की सभी परियोजनाएं पूर्ण होने के बाद लोगों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी, जिसके माध्यम से यह क्षेत्र पूरे हरियाणा में विख्यात होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में निखार के लिए जनभागीदारी बहुत जरूरी है ताकि बिना वजह रुकावट पैदा करने वालों पर काबू पाया जा सके और चल रहे विकास कार्यो की समय-समय पर जांच परख कर उनकी गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों कहा कि वह आपसी राजनीति खींचतान को छोड़ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे पर अपना ध्यान केंद्रित करें और कहीं भी किसी प्रकार की ठेकेदारों द्वारा कोई गुणवत्ता में कमी पाई जाए तो उसकी शिकायत उन्हें करें। इस दौरान गांव जनौली की सरदारी ने विधायक शर्मा का पगड़ी बांधकर एवं ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक शर्मा ने गांव जनौली में 25 लाख से बनने वाले रास्ते, प्रजापत चौपाल व बघेल चौपाल के कार्याे की शुरुआत की वहीं गांव के रास्तों आदि की मांग को पूरा करते हुए 10 लाख रुपए की राशि देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा गांव फतेहपुर बिल्लौच में 52 लाख के विकास कार्याे की शुरुआत की, जिसमें दशकों से खराब पड़ी जवां-पन्हेड़ा वाली फिरनी व दलित चौपाल के कार्याे का बुजुर्गाे से नारियल फुड़वाकर शुरुआत करवाई वहीं गांव में बनाई गई परशुराम चौपाल का भी उद्घाटन किया। साथ ही गांव बहबलपुर में विवाह आदि के लिए वाटिका भवन व उसकी चारदिवारी का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक टेकचंद शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्याे की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर उनके साथ अनिल सरपंच, डॉ. तेजपाल शर्मा, विनोद भाटी सरपंच, चेयरमैन चौ. भूपेद्र हुड्डा, महेन्द्र अग्रवाल सरपंच, निशान्त हुड्डा सरपंच, मनोज सरपंच, देव सरपंच, राहुल सरपंच, योगेश सरपंच, पुष्पा डागर पार्षद, चो. जगदीश तेवतिया, कन्हैयालाल तेवतिया, डॉ. जगदीश पार्षद, चौ. उदय सिंह, सुमेर सैनी, राधारमन बौहरे जी, देवेंदर नंबरदार, एडवोकेट भगत सिंह, महावीर नंबरदार, राकेश अग्रवाल, सतपाल ठाकुर, पं. बाबू राम, सुखवीर, योगेश गर्ग, गंगा राम नंबरदार, बिल्लू पूर्व सरपंच, शिव कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY