राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है इसको कोई उखाड़ नहीं सकता : रामबिलास शर्मा

0
730

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 2 दिसम्बर – हरियाणा के शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा इन दिनों राजस्थान विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा प्रत्याशियों  के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हुए हैं।भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं और गाँव गाँव शहर ,शहर चौपालों और नुक्कड़ों पर जाकर भाजपा की योजनाओं और सबका साथ सबका विकास के बारे मे मतदाताओं को जागरूक कर रहे है ताकि अधिक से अधिक वोटों से भाजपा की जीत हो। यह जानकारी भाजपा नेता रीतिक वधवा ने देते हुए बताया कि शिक्षामंत्री प्रो0 रामबिलास शर्मा को भाजपा हाईकमान से राजस्थान चुनावों में प्रचार की बागडोर संभालने की जिम्मेवारी मिली हुई है।श्री शर्मा आज राजस्थान केचुरू , सुरजगढ़, भरतगढ़, आमेर,चिड़ावा ,विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवारों  के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे ! हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार अंगद का पांव है इसको कोई उखाड़ नहीं सकता! उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ओर मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी ओर कांग्रेस है जिनके पास न नेता है, न नीति है और न ही सिद्धांत है.उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सेना का सेनापति ही तय न हो वो सेना विजय कैसे प्राप्त कर सकती है. राहुल गांधी राजस्थान में अपने सेनापति का नाम बताए. भाजपा का सेनापति तय है हम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे हैं!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 50 लाख परिवार के लोगों को कुछ न कुछ दिया है. उनके जीवन स्तर में बदलाव आया है. हमने हर परिवार से संपर्क भी किया है ! रामबिलास शर्मा ने कहा कि आर्थिक मामलों के आंकड़ों की निगरानी करने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (ष्टरूढ्ढश्व) के आंकड़ों के मुताबिक वसुंधरा सरकार में राजस्थान ने 90750 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया, जो कि पू्र्ववर्ती गहलोत सरकार की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा था ! हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी के वादे पर कड़ा प्रहार करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश चलाने के लिए विजन चाहिए, नारे नहीं। नारों की राजनीति 1971 में चली थी, जब कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को वे लोग मुद्दा बना रहे हैं, जो देश में 50 साल तक राज करते रहे। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान में 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सत्ता में कांग्रेस को नहीं आना है। जिन लोगों को इन विषयों की समझ नहीं होती और जिन्हें सस्ती लोकप्रियता चाहिए होती है, वे ही ऐसी बातें करते हैं। ऐसे लोगों को यह पता नहीं होता कि प्रशासन और सरकार कैसे चलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विश्व का करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा श्री मोदी के नेतृत्व में फिर सत्ता में आएगी और भारत पुन: विश्व गुरू बनेगा। इस मौके पर रीतिक वधवा, नवीन कौशिक, प्रदीप शर्मा, रमेश देवसर, रामलाल, दशरथ सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY