उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले तैराकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
971

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : हरियाणा के खिलाड़ी आज हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब ओलंपिक में फरीदाबाद के होनहार खिलाड़ी पानी से सोने के पदक देश के लिए जीतने का काम करेंगे। यह दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया जिन्होंने सेक्टर 15 आर्य समाज मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में तैराकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन एम स्पोर्ट्स अकैडमी ने किया। इस मौके पर सीबीएसई स्कूल खेलो और ओपन नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की तैराकी को आगे बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद में स्विमिंग पूल को बेहतर करने का काम किया है और उन्होंने इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल वेदर पुल जल्द ही फरीदाबाद में बनाने का भी वादा किया। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश की शान हैं । उन्होंने कहा कि देश की आबादी में भले ही हरियाणा की हिस्सेदारी 2 फ़ीसदी की हो लेकिन हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए 60 फ़ीसदी से ज्यादा मेडल जीतने का काम करते हैं । उन्होंने कहा कि चाहे सबसे ज्यादा इनाम देने की बात हो या सबसे ज्यादा सुविधाएं देने की बात हो हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में सबसे आगे है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद की पहचान एक औद्योगिक नगरी की है लेकिन जिस तरह फरीदाबाद के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए जल्द ही फरीदाबाद की पहचान एक स्पोर्ट्स सिटी की भी होगी। इस मौके पर विपुल गोयल ने खिलाड़ियों के साथ साथ विभिन्न खेलों के कोच को भी सम्मानित किया। उन्होने फरीदाबाद में  स्विमिंग को बढ़ावा देने के लिए एम स्पोर्ट्स अकैडमी की भी सराहना की।  सम्मान समारोह में सतीश सूरी, कुलबीर हुड्डा, नितिन गुप्ता, जितेंद्र, विचित्र दहिया, राजेश मलिक, ज्ञान मलिक, एम स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर प्रेम कादियान, प्रकाश कादियान स्विमिंग कोच सुमित गुप्ता, सौरव गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्मा, वंदना विरमानी, निधि गुप्ता और वेद प्रकाश सतीजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY